: जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज पहुंचे चैम्बर के पूर्व अध्यक्ष

मनोहरपुर : छोटानागरा में स्कोर्पियो ने सहेलियों संग खेल रही दो वर्षीय बच्ची को कुचला, मौत

Manoharpur (Ajay Singh) : छोटानागरा थाना क्षेत्र के धोबिल गांव में स्कॉर्पियो की चपेट में आकर दो साल की बच्ची रौशनी चम्पिया की मौत हो गई. यह दर्दनाक घटना मंगलवार देर शाम हुई. घटना के समय बच्ची सड़क के किनारे अपनी सहेलियों संग खेल रही थी, इसी दौरान चालक के द्वारा स्कोर्पियो को बैक करने के दौरान बच्ची चपेट में आ गई. इससे बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को जब्त कर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-former-president-of-chamber-reached-gc-jain-commerce-college/">चाईबासा
: जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज पहुंचे चैम्बर के पूर्व अध्यक्ष
: जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज पहुंचे चैम्बर के पूर्व अध्यक्ष